Wednesday, May 21, 2025

ग्राम पंचायत मल्दा (अ ) से वार्ड क्रमांक 14 के लिए पंच पद हेतु प्रदीप लहरे से है उम्मीद

अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

कोसीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्दा (अ ) से वार्ड 14 ही नहीं बल्कि पूरा गांव ही
प्रदीप लहरे की पंच बनने की कामना कर रहे है क्योकि प्रदीप लहरे एक पढ़े लिखे
युवा है जो एक पत्रकार भी हैं ,गांव में किसी के काम को कराने में हमेशा आगे रहते हैं।

जिस पर उनका चुनाव चिन्ह फावड़ा है.

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS