Thursday, April 3, 2025

अपने ताबड़तोड़ समाजिक जनसंपर्क अभियान के तहत प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी

रिपोर्ट – अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

अपने ताबड़तोड़ समाजिक जनसंपर्क अभियान के तहत प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी ने अपने राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री माखन दास महंत के साथ शक्ति एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर चौदस पूर्णिमा के रात्रिकालीन चौका आरती के कार्यक्रम में बरदुला पहुंचे जहां उन्होंने संगठन के पदाधिकारि यों के साथ क्षेत्र के सामाजिक ज‌नो से की सामाजिक हितार्थ सुखद वार्तालाप


कल दिनांक 11फरवरी 2025 को प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी ने राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री माखन दास महंत जी के साथ अपने दो दिवसीय सामाजिक जन संपर्क अभियान के तहत, रायगढ़,शक्ति एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कोसमपाली,पेंडरवा,डभरा पुटकापुरी,बासीन (मालखरोदा)
पहुंचे जहां उन्होंने सरपंच पद के सामाजिक प्रत्याशी श्री महेन्द्र महंत,श्री किशन महंत,श्रीमती मोगरा कमलेश महंत,श्री महेंद्र महंत,आदि के समर्थन में सघन जनसंपर्ककर जनता से समर्थन मांगा जहां उन्हें मतदाताओं से उत्साह जनक प्रतिसाद मिला है तत्पश्चात वे रात्रि 8 बजे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम बरदुला पहुंचे जहां ज़िले के अध्यक्ष श्री नागेश दास महंत जी ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिनमें आमीन माताएं प्रमुख रूप से शामिल थी,अतिथि गणों का श्रीफल व अंग वस्त्र भेंटकर पुष्पाहार से आत्मीय अभिनंदन किया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम देवी माता दमदमा दाई के पवित्र स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ अपना मत्था टेक कर आवश्यक पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली एवं उनकी बेहतरी की कामना कर आशिर्वाद मांगा तथा चौका आरती में शामिल होकर पान प्रसाद प्राप्त कर भोजन प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा उनके हार्दिक अभिनन्दन के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया तथा यह कहा कि, प्रदेश की कुल आबादी में जनसंख्या के अनुपात में तीसरा स्थान स्थान रखने वाला मानिकपुरी पनिका समाज को छत्तीसगढ़ की राजनीति में जब-तक विधायक व सांसद के रूप में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा तब तक इस समाज का विकास एवं प्रगति बाधित रहेगा। अतः प्रदेश का सामाजिक जन आसन्न नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकाधिक संख्या में प्रत्याशी बने उम्मीदवारो के पक्ष में प्रचार प्रसार कर उन्हें विजयी बनाने में अपनी सामाजिक एकता का परिचय देते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करें जो आगे चलकर समाज के विकास उत्थान एवं प्रगति में सहायक सिद्ध होगा यह वर्तमान समय का तकाजा है। उक्त कार्यक्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लोकप्रिय उर्जावान अध्यक्ष श्री नागेश दास महंत,ब्लाक अध्यक्ष श्री गजेन्द्र मानिकपुरी,ब्लॉक सचिव श्री दुर्गा दास महंत, निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मानिकपुरी, श्री मोहन दास,श्री आरती दास महंत,श्रीमती चंद्रिका महंत, जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीमती पूनम महंत ब्लाक अध्यक्ष आमीन माता महिला समिति सारंगढ़ ,श्री नूतन दास मानिकपुरी,श्री राजू दास महंत श्री महादेव दास मधईभाठा,श्री चंद्रकिरण महंत, बिंदु महंत, रितु महंत,सनी कुमार दास, परमेश्वर दास,ईश्वर दास, ओमप्रकाश महंत,शौकी दास, श्याम दास,के साथ क्षेत्र के विद्वान महंत दिवान उपस्थित थे।
साभार, प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS