Thursday, April 3, 2025

पनिका समाज ब्लॉक सारंगढ़ का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

सारंगढ़ – विदित हो कि विगत दिवस पूर्व पनिका समाज सारंगढ़ ब्लॉक का निम्न पदों पर समाजिक निर्वाचन होना था | (1) ब्लॉक अध्यक्ष (2) ब्लॉक उपाध्यक्ष (3) ब्लॉक सचिव (4) ब्लॉक कोषाध्यक्ष (5) सहसचिव (6) महिला उपाध्यक्ष परन्तु कुछ पदों का ही समाजिक व्यक्तियों के द्वारा नामांकन जमा किया गया | जबकि नामांकन फॉर्म लेने के लिए दिनांक 20/01/2025 एवं 21/01/2025 दो दिन था | नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए दिनांक 22/01/2025 एक दिन का समय था | परन्तु चार समाजिक व्यक्तियों के द्वारा ही समाजिक निर्वाचन नामांकन फॉर्म लिया गया | एवं चार ही समाजिक व्यक्तियों के द्वारा फॉर्म जमा किया गया | जो निम्न है (1) ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र कुमार मानिकपुरी (2) ब्लॉक उपाध्यक्ष (महिला) पद के लिए समता मानिकपुरी (3) ब्लॉक सचिव पद के लिए दुर्गा दास महंत (4) ब्लॉक कोषाध्यक्ष पद के लिए सुदामा दास महंत ने ही नामांकन फॉर्म जमा किये | निर्वाचन नियमावली के अनुसार ये चारो दावेदार निर्वाचन अधिकारियो के द्वारा निर्विरोध निर्वाचित हुए | जिसका दिनांक 6/02/2025 को ग्राम- नवरंगपुर (सारंगढ़) मे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था | जिसमे नवनिर्वाचित समाजिक पदाधिकारीयों को समाज के निर्वाचन अधिकारीयों (1) श्री शंकर दास महंत (2) अशोक दास मानिकपुरी (3) कुमार दास महंत ने गोपनीयता का शपथ दिलाकर पद प्रतिष्ठा से सम्मानित कराया इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय पनिका विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकनाथ महंत जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम दास महंत जी एवं राष्ट्रीय सचिव माखन दास महंत जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेत्तर दास महंत जी एवं रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री कमलेश दास जी एवं श्री धीरज दास जी (बरमकेला) साथ ही कार्यक्रम मे उपस्तिथ नौतम दास मानिकपुरी (संचालक सरसींवा परिक्षेत्र) मनहारण दास (संगठन मंत्री सरसींवा परिक्षेत्र) घासी दास (महामंत्री सरसींवा परिक्षेत्र ) चन्द्रिका महंत , पूनम मानिकपुरी, शारदा मानिकपुरी, सहनु दास, दीपक दास, अगर दास (परसदा बड़े) नूतन दास मानिकपुरी, नागेश्वर महंत, मोहन दास महंत, आरती दास महंत, महादास महंत, मंथीर दास, करण दास,प्रहलाद दास, रत्थू दास, गुंडा दास, खेमचंद दास, दीपक दास (लिमगांव) पंचक दास,सुखचंद दास, नरेश महंत,
आनंद दास दीवान, सुबन दास दीवान,विजय दास ,पारस महंत , सोनदास , बिशिकेशन ,खेमचंद,शंकर ,छोटू महंत इत्यादि सैकड़ो लोग शामिल थे |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS