Friday, April 4, 2025

हुई सड़क दुर्घटना , एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

रिपोर्ट – अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वालिनडीह के पास हाइवा के चपेट में आने से एक सायकल सवार नवयुवक उम्र लगभग 30 वर्ष कि मृत्यु हो गई है आपको बता दे सायकल सवार नवयुवक का मौक़े पर ही मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मनोज चौहान है। वहीं वाहन चालक भागने कि फिराक में थी,लेकिन किसी तरह गाड़ी को रोका गया।

करीब 15 दिन पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है , जिसमे
एक युवक की मौके पर ही मौत गई थी ,आपको बता दें की आये दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती है ,
यदि हम हाइवा और ट्रक की बात करें तो उनकी कोई स्पीड लिमिट नहीं है , बाकि रही सही कसर
ट्रेक्टर वाले पूरा कर देते हैं , इन सबका मुख्य और बड़ा कारण यातायात विभाग की लापरवाही साफ दिखती है।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS