Tuesday, January 7, 2025

दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों ने ब्रेल दिवस पर जागरूकता रैली निकाला…

दिव्यांग समाज के विशिष्ट अंग है जिन्हें साथ लेकर ही समाज का सर्वांगीण की विकास संभव… अधिवक्ता चितरंजय पटेल, अध्यक्ष दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय, सक्ती

ब्रेल लुई दिवस पर स्थानीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के द्वारा स्थानीय शनि मंदिर से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर तक जन जागरुकता रेली निकाली गई जिसे यातायात थाना प्रभारी कमलकिशोर महतो एवं दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया तो वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने सभी दिव्यांग बच्चों एवं लोगों को स्वल्पाहार करने के साथ सबके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।
इन पलों में अध्यक्ष चितरंजय पटेल ब्रेल दिवस पर शुभकामनाएं देते कहा कि दिव्यांग भी समाज के विशिष्ट अंग है जिन्हें साथ लेकर ही समाज के सर्वांगीण की विकास की कल्पना साकार हो सकेगी तो वहीं पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो ने दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के अभिन्न अंग है जिन्हें समाज के मुख्य धारा में लाना है हम सबकी सामूहिक दायित्व है। इन पलों में संस्था के संस्थापक जसवंत आदिले एवं संचालक बिंदेश्वरी आदिले ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सबके सहयोग की कामना किया ।
आयोजन के सफल बनाने परदेशी श्रीवास, विजय लारेंस प्राचार्य, रवि पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष निशक्त कर्मचारी संघ, शिव शंकर भोई, महेंद्र बरेठ, रेवती नंदन पटेल, उदय मधुकर, योम लहरे,राम अवतार साहू, रामदीन टंडन, रोशनी भारद्वाज पार्षद आदि की भी महती भूमिका रही।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS