सारंगढ़ -विदित हो कि 28 जुलाई 2024 को वार्ड नंबर 2 भोजपुर सारंगढ़ मे हुए मानिकपुरी पनिका समाज ब्लॉक सारंगढ़ का महासभा बैठक मे निर्णय लिया गया था| कि पनिका समाज सारंगढ़ का शीघ्र ही लोकतान्त्रिक नियमों से निर्वाचन किया जाये | समाजिक स्तर से निर्वाचन कि तैयारी लगभग पूर्ण हो गया है, सदस्यता एवं निर्वाचन के विषय मे समाज का अगला बैठक मे समाजिक आय -व्याय कि जानकारी दिया जावेगा| तथा निर्वाचन हेतु सदस्यता एवं निर्वाचन पदाधिकारी के विषय मे तैयारी किया जावेगा |
भोजपुर महासभा बैठक मे लिए गये समाजिक निर्णय निम्नानुसार है |
(1)उक्त समाजिक व्यक्ति जिनके पास का हिसाब बाकी है | उक्त व्यक्ति शीघ्र ही ही समाज मे हिसाब कराकर क्लियर हो जाये |
(2)उक्त व्यक्ति जिनका समाज मे हिसाब बाकी है, उनको समाजिक स्तर मे सुचना दिया जावे, एवं समाज का रूपये जमा करवाया जावे |
(3)कबीर आश्रम को खाली करवाने कोसीर परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने बात रखी |
(4)भोजपुर कि समाजिक महासभा बैठक मे ब्लॉक मे लोकतान्त्रिक तरीके से निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया था |
भोजपुर महासभा बैठक मे समाज के वर्तमान कार्यकारिणी को समाज के समक्ष आय -व्याय (हिसाब – किताब )कि जानकारी देना था | परन्तु कुछ पदाधिकारियों एवं सदस्यो कि अनुपस्तिथि के कारण समाज को वार्षिक आय – व्याय कि जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जा सका 29 दिसंबर को कबीर आश्रम सारंगढ़ मे उक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यो का हिसाब – किताब (आय-व्याय) देने एवं निर्वाचन कि तैयारी हेतु बैठक रखा गया है |
18 दिसंबर को समाज के कुछ व्यक्तियों के द्वारा 6 महीने के अंदर दूसरा महासभा बैठक का आयोजन किया गया था | जिसमे वर्तमान पदाधिकारियों को बिना सूचना दिये कार्यक्रम किया गया | जबकि उक्त व्यक्तियों के द्वारा समाजिक पाम्पलेट छपवाकर बटवाया गया जिसमे महासभा बैठक का विषय लिखा गया था|
कि समाजिक एवं आर्थिक स्तिथि के सम्बन्ध मे एवं आय -व्याय कि चर्चा हेतु जब वर्तमान कार्यकारिणी को ही निमंत्रण या सुचना नहीं दिया गया है तो आय – व्याय (हिसाब – किताब)कि जानकारी समाज को कौन देगा |ये एक प्रश्न है कि वर्तमान कार्यकारिणी को क्यों बैठक कि सुचना नहीं दिया गया |
18 दिसंबर को केशरवानी भवन सारंगढ़ मे हुए बैठक मे बिना आमंत्रण (सुचना)के ही सारंगढ़ ब्लॉक के कुछ वर्तमान समाजिक पदाधिकारी एवं सदस्य समाज कि आय-व्याय (हिसाब-किताब) देने पहुंचे बैठक मे परन्तु उक्त बैठक के आयोजनकर्ताओ के द्वारा समाज के समक्ष हिसाब नहीं लेने कि बात कही| बैठक के आयोजनकर्ताओ ने कहा कि अध्यक्ष से ही हिसाब लेंगे |
18 दिसंबर को केशरवानी भवन सारंगढ़ कि बैठक मे समाजिक आय-व्याय (हिसाब- किताब) ना होने से एवं बैठक के आयोजनकर्ताओ के द्वारा निर्वाचन के विषय मे वर्तमान कार्यकारिणी एवं बैठक मे उपस्तिथ सारंगढ़ के सदस्यो से बिना किसी प्रकार सहमति लिए हिटलर साही निर्णय लेने से बैठक मे दोनों पक्षो मे नोक झोंक होता रहा तथा नोक झोंक के कारण किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया जा सका बैठक मे नोक झोंक के दौरान बैठक समाप्त हुआ जिसे सारंगढ़ के कुछ सदस्यों ने देखा जो बैठक मे उपस्तिथ थे |
इस समाचार पत्र मे छपे इस खबर का समाज के सदस्यो एवं कार्यकारिणीयों ने कि खंडन |
18 दिसंबर केशरवानी भवन मे समाजिक बैठक मे सारंगढ़ समाज के समक्ष किसी प्रकार का कोई कार्यवाहक नियुक्ति नहीं हुआ है – कुछ व्यक्तियों के द्वारा सोशल मिडिया एवं मिडिया मे समाचार प्रसारित करवा रहे है कि कुछ व्यक्ति को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं कार्यवाहक पदाधिकारी बैठक के दौरान समाज ने बनाया है| वर्तमान सारंगढ़ के कार्यकारिणीयों ने उक्त समाचार का खंडन किया है, एवं समाज से अपील किया है कि किसी भी झूठा समाचार से बचकर रहे सारंगढ़ मे जो भी निर्णय लिया जावेगा वो पुरे सारंगढ़ समाज के समक्ष लिया जावेगा | बैठक मे दिनभर नोक झोंक होता रहा उक्त बैठक मे किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा सका| 29 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक समाजिक बैठक है |बैठक के विषय (1) समाजिक आय -व्याय (हिसाब -किताब )
(2)निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियां
उक्त समाजिक व्यक्तियों जिनके पास समाज का आय – व्यय (हिसाब) बाकी है | कृप्या अपना हिसाब लेकर पहुंचे ताकी हिसाब क्लियर किया जा सके | उक्ताशय कि जानकारी समाज के कार्यकारिणीयों के द्वारा दिया गया |