खेल विभाग ने 2500 खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
मंच को सुभाष जलान भाजपा जिलाध्यक्ष, जगन्नाथ केशरवानी भाजपा पितृपुरुष, गोल्डी नायक संपादक, विभावरी सिंह ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित किया
खेल विभाग ने 2500 खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़ / सारंगढ़ के खेल भाटा स्टेडियम में जिला शिक्षा क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रीडा स्पर्धा का गरिमा पूर्ण रूप से समापन हुआ। उक्त अवसर पर मंच पर आसीन अतिथियों सुभाष जालान भाजपा जिलाध्यक्ष, जगन्नाथ केसरवानी भाजपा पितृ पुरुष, मनोज जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष, दुर्गा सिंह ठाकुर बीजेपी नेता, गोल्डी नायक संपादक, हरिनाथ खूंटे प्रदेश मंत्री, महेंद्र केजरीवाल समाजसेवी, सतीश यादव आरएसएस, श्रीमती चंद्रिका सिंह ठाकुर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, श्रीमती रागीनी केसरवानी, श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी, नरेश चौहान जिला शिक्षा नोडल अधिकारी, सत्यनारायण साहू बेईओ बिलाईगढ़, कौशल ठेठवार खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी विशेष रूप से आसीन रहे। जिन्होंने उक्त स्पर्धा में 2500 प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और मेडल पर रहकर पुरस्कृत किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद यादव फकीरा यादव और पूरी टीम ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में क्रीडा अधिकारियों ने अतिथियों को पुष्प हार पहनकर अभिवादित किया तत्पश्चात सुभाष जलन जी ने मंच को उदित करते हुए सभी खिलाड़ियों, खेल शिक्षकों अतिथियों का अभिवादन कर कहा कि छत्तीसगढ़ में माननीय विष्णु देव साय जी की सरकार खिलाड़ियों और युवाओं की सरकार है। ग्रामीण अंचल के युवा प्रतिभाओं को खेल का बड़ा मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ा रही है भाजपा ही है जो अपने शासन में छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण जैसे बड़े खेल मंच को प्रारंभ किया, जो कांग्रेस शासन काल में पूरे 5 साल बंद रहा। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने खिलाड़ियों को खेल सुविधा देते हुए उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और आप लोगों ने कुछ मांगे रखी हैं हम उन मांगों पर भी सार्थक पहल करेंगे आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
भाजपा के पित्र पुरुष जगन्नाथ केसरवानी जी ने कहा कि खेल भाटा मैदान में हर खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया है मैदान में आने वाले समय में बहुत सी सुविधाओं की आवश्यकता तो है साथ ही खेल के साथ शिक्षा भी बहुत जरूरी है सारंगढ़ में शिक्षा और खेल के स्तर में और ज्यादा सुधार होना चाहिए नए जिला शिक्षा अधिकारी से हम सभी को उम्मीदें हैं कि वह इस दिशा में सार्थक पहल करें हमारे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाएं आप सभी बच्चों को और खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।
प्रेस संपादक और खेल संगठन के अध्यक्ष गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष श्रमजीव पत्रकार संघ ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास का बड़ा माध्यम खेलभाता स्टेडियम से हम सभी का लगाव रहा है जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों में भी इतना सुंदर विशालकाय खेल मैदान जहां आधा दर्जन से भी अधिक एक साथ खेलों का आयोजन संभव है उसे पर सुधार की आवश्यकता है वर्तमान में सारंगढ़ को खेल परिसर सर्व सुविधायुक्त खेल स्टेडियम की बहुत आवश्यकता है पूर्व शासन काल में भी हम प्रयासरत रहे और हम सभी खिलाड़ियों ने मांग रखी वर्तमान में इस मंच के माध्यम से भी उक्त मांग के अनुरूप सहयोग की अपेक्षा है। के लिए एक ऐसा मंच है जो सभी को एक मंच में एकजुट करता है चाहे वह किसी भी समाज, संगठन या संघ से क्यों ना हो। अच्छे आयोजन के लिए प्रमोद यादव फकीरा यादव और पूरे क्रीडा अधिकारियों और उनके टीम को बहुत-बहुत बधाई सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर जी ने कहा की निश्चित रूप से शिक्षा और खेल में और ज्यादा सुधार को लेकर मैं प्रयासत रहूंगी जो अपेक्षाएं मुझसे हैं उसे पूर्ण करने में अपना 100% दूंगी। यादव सर और उनकी टीम के द्वारा बहुत अच्छा सफल आयोजन किया गया और सभी शिक्षक बंधु एक जुट होकर इस आयोजन को सफल बनाने में बहुत मेहनत किए, हर स्तर में खिलाड़ियों का खेल निखर कर सामने आया खिलाड़ियों की मेहनत बहुत उम्दा रही। सभी खिलाड़ियों को बधाई सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं। आयोजक सहायक खेल अधिकारी फकीरा यादव ने खेल आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे आयोजन में 25 छात्रों और शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था हमारे शिक्षक चोक लाल पटेल भेडवन के द्वारा किया गया। सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों समस्त अतिथियों जिला शिक्षा अधिकारी सभी खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों तथा पत्रकार साथियों का इस मंच के माध्यम से मैं आभार व्यक्त करता हूं।
उक्त अवसर पर रेशम लाल कोसले, नरेंद्र जांगड़े, व्यायाम शिक्षक आरती शुक्ला, राजाराम उरांव, ममता साहू, फकीरा यादव, रमीज रजा, भावना जयसवाल, नरेंद्र जांगड़े लोकेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे।