Sunday, December 22, 2024

डॉक्टर आपके द्वार की टीम चिन्हित गांवों में 4 दिसंबर को करेंगे इलाज

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 3 दिसंबर 2024/ मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार की टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 4 दिसंबर को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बहलीडीह, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम विशालपुर और केदार देवगांव पठारीपाली, बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम टाटा और सेन्दुरस में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था रहेगी।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS