रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )
राऊरकेला उदित नगर, अंबेडकर चौक , सुपर मार्केट कचहरी रोड फर्स्ट फ्लोर में अमेजिंग विज़न ऑफ़ डांस और फिटनेस वर्ल्ड अकैडमी का उद्घाटन दिनांक 17/ 11/ 2024 , दिन रविवार शाम 6:00 बजे किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बानी बरता जेना ,और सह अतिथि के रूप में श्रीमती गीतांजलि पात्र (स्त्री विशेषज्ञ ),जी सी पात्र (हृदय रोग विशेषज्ञ ) के कर कमलों से किया गया । इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री चितरंजन दास जी , अमेजिंग विजन डांस एकेडमी के नृत्य निर्देशक रामदास मानिकपुरी जी , सह पत्नी श्रीमती सुनीता कुमारी यादव , गायक एवं पत्रकार अशोक मानिकपुरी,अकादमि समन्वयक श्रीमती सुचित्रा लेंका , शिक्षक तारकेश्वर उपाध्याय , शिक्षिका श्री सबिता मोहंती , शिक्षक श्री अरविंद शर्मा , अमेजिंग विजन ट्रस्ट के (अध्यक्ष ) पोलुश कुजुर , ( सचिव ) संजीव कुमार वर्मा , (उपाध्यक्ष) , रिटायर पीटी टीचर बिक्की प्रधान , कलाकार सागर मुंडा जी, कलाकार विश्वजीत कैरवर्ता , कलाकार कलाकार प्रकाश दास , कलाकार रोज रश्मि , कलाकार ए.स.के आर्यन ,गायक ललित बाग , मुख्य सहायक मित्र अनिल चौधरी , निर्देशक फोटोग्राफी अमित कुजूर , सहायक कुंवारी खाखा ,
इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । बच्चों के द्वारा नृत्य किया गया। मुख्य अतिथि ‘ बानी बोरतो जेना ने अपने वक्तव्य में नृत्य के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं इस पर प्रकाश डाला । अमेजिंग विजन के नृत्य निर्देशक रामदास मानिकपुरी जी ने अपने वक्तव्य में मनोरंजन के माध्यम से सेहत का ध्यान कैसे रखा जा सकता हैं । इसके उपरांत बच्चों द्वारा कुछ नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा नृत्य निर्देशक रामदास मानिकपुरी जी और सुनीता कुमारी यादव जी ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।इस नृत्य के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
अंत में कार्यक्रम का समापन धूमधाम से नृत्य के साथ किया गया ।