Monday, December 23, 2024

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 71 वीं महाआरती में पंडित राजेन्द्र शर्मा (सागर) हुए शामिल

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

महाआरती धार्मिक जागरण का सशक्त माध्यम … अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के ७१ वीं महाआरती में पंडित राजेन्द्र शर्मा (सागर )के साथ शामिल श्रद्धालुओं ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि महाआरती में शामिल होना सौभाग्य की बात है तथा जिसके लिए हनुमान परिवार का प्रशंसनीय है तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हनुमान परिवार की महाआरती धार्मिक जागरण का सशक्त माध्यम है तथा हनुमान परिवार का एक अभिनव व अनुकरणीय पहल है।
आज सभी ने मंगलवार की ७१ वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही आज हनुमान जी का श्रृंगार
दिलेश्वरी साहू (मालखरौदा) तथा भोग प्रसाद यातायात थाना, पप्पू खर्रा एवम् सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, अविनाश गबेल व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे की ओर से कराया गया ।
विदित हो कि आज बरसता पानी भी श्रद्धालुओं का उत्साह नहीं रोक सका और लोगों ने बरसते पानी में भी महाआरती और हनुमान चालीसा का समवेत स्वर में पाठ किया।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS