Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ के ग्राम डोंगिया में 77.6 पर्सेंट शांतिपूर्ण मतदान हुआ

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी

लोकसभा निर्वाचन 2024
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र
मतदान केंद्र 96 ग्राम डोंगिया
हम आपको यह बताते चलें कि मतदान केंद्र 96 डोंगियां में हर चुनाव यूं तो शांतिपूर्ण ढंग से होता ही है लेकिन इस बार लोकसभा निर्वाचन 2024 लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ मतदान के दिन ग्राम डोंगिया में बहुत ही शांति पूर्व मतदान हुआ जिसमें ग्राम परसाडीह और ग्राम डोंगिया शामिल है, इस मतदान में एक खास बात यह रही की युवा समिति द्वारा निःसक्त जनों अथवा महिलाओं के लिए गाड़ी द्वारा आने जाने की व्यवस्था किया गया था जो की एक सराहनीय कार्य रहा ,जिसमें कुल मतदाताओं की 536 है , जिसमें 212 महिलाओं ने और 204 पुरुषों ने अपना मत का प्रयोग बखूबी किया जिस पर कुल 77.6%लोगों ने अपना मत प्रदान किया, अब तो चुनाव के परिणाम का इंतजार सभी लोगो द्वारा रहेगा ,जिससे यह पता चलेगा की, मोदी की गारंटी या राहुल का वादा यह तो वक्त ही बताएगा।
खबरों के लिए खबर सारंगढ़ को सबस्क्राइब जरूर करें।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS