रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी
वैसे तो सारंगढ़ में हर वर्ष हनुमान जयंती काफी हर्षोल्लास से और बड़े ही
धूमधाम से मनाया जाता है तथा जगह जगह भोजन भंडारे की भी व्यवस्था
रहती है और काफी भीड़भाड़ का माहौल रहता था, लेकिन इस बार हनुमान मंदिर
सेवा समिति के द्वारा बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया गया और भोजन
भंडारे की व्यवस्था तो थी ही , साथ ही साथ बहुत ही सुन्दर भजन कीर्तन का आयोजन भी
किया गया था ,जिससे लोगों में काफी शुशी थी और सभी लोग सियाराम और हनुमान जी के
भजनों में झूमते नजर आये |