Monday, December 23, 2024

हनुमान मंदिर सेवा समिति बीड पारा सारंगढ़ में भव्य महाभंडारा का आयोजन

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी

वैसे तो सारंगढ़ में हर वर्ष हनुमान जयंती काफी हर्षोल्लास से और बड़े ही
धूमधाम से मनाया जाता है तथा जगह जगह भोजन भंडारे की भी व्यवस्था
रहती है और काफी भीड़भाड़ का माहौल रहता था, लेकिन इस बार हनुमान मंदिर
सेवा समिति के द्वारा बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया गया और भोजन
भंडारे की व्यवस्था तो थी ही , साथ ही साथ बहुत ही सुन्दर भजन कीर्तन का आयोजन भी
किया गया था ,जिससे लोगों में काफी शुशी थी और सभी लोग सियाराम और हनुमान जी के
भजनों में झूमते नजर आये |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS