अशोक मानिकपुरी – खबर सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अप्रैल 2024/ आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों के लिए ऑनलाईन निविदा आमंत्रित किया है। अहातो हेतु इच्छुक निविदादाता निर्धारित प्रपत्र में आबकारी विभाग के वेबसाइट एक्साइज डॉट एनआईसी डॉट इन के रिसेंट पोस्ट (http://excise.cg.nic.in) में और राज्य शासन के वेबसाईट (सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) के सूचना निर्देशिका एवं लिंक टेंडर्स http://cg state.gov.in/tenders में 25 अप्रैल 2024 को शाम 5:30 बजे तक टेंडर भर सकते है। इन ऑनलाईन पद्धति से प्राप्त निविदाओं में से अनुज्ञप्तिधारियों का चयन 26 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में किया जाएगा ।