सारंगढ़ के जवाहर भवन और बरमकेला और बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत में होगा कार्यक्रम
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 09 मार्च 2024/ राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवम नगरीय निकाय क्षेत्रों में 10 मार्च रविवार को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रमों से वर्चुअली जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार महतारी वंदन सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी श्री बृजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सारंगढ़ के जवाहर भवन, तुर्की तालाब के पास, विकासखंड स्तरीय सम्मेलन बरमकेला और बिलाईगढ़ के जनपद कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।