Monday, July 14, 2025

बिलाईगढ़ में कविता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की

चुनौतियों पर खरा उतरे कविता प्राण लहरे

बिलाईगढ़ में कविता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
चुनौतियों पर खरा उतरे कविता प्राण लहरे
बिलाईगढ़ की बात करें तो यह कयास लगाया जा रहा था
की चंद्रदेव राय का टिकट काटकर कविता प्राण लहरे को
टिकट देना कहीं कांग्रेस को भारी न पड़ जाए |
लेकिन सभी के अनुमान को गलत साबित करते हुए ,
कड़ी मेहनत और कार्यकर्ताओ के परिश्रम से आख़िरकार
कविता प्राण लहरे ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल जांगड़े को
17939 वोटो से शिकश्त दे दिया है |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS