चुनौतियों पर खरा उतरे कविता प्राण लहरे
बिलाईगढ़ में कविता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
चुनौतियों पर खरा उतरे कविता प्राण लहरे
बिलाईगढ़ की बात करें तो यह कयास लगाया जा रहा था
की चंद्रदेव राय का टिकट काटकर कविता प्राण लहरे को
टिकट देना कहीं कांग्रेस को भारी न पड़ जाए |
लेकिन सभी के अनुमान को गलत साबित करते हुए ,
कड़ी मेहनत और कार्यकर्ताओ के परिश्रम से आख़िरकार
कविता प्राण लहरे ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल जांगड़े को
17939 वोटो से शिकश्त दे दिया है |