उत्तरी जांगड़े ने वार्ड क्र. 11 बरपाली से लेकर कमलानगर फुलझरिया पारा , बड़े मठ पारा ,अग्रसेन चौक ,
मछली पसरा , पोस्ट ऑफिस , नंदा चौक , नया तालाब में जन संपर्क किया
उत्तरी जांगड़े ने वार्ड क्र. 11 बरपाली से लेकर कमलानगर फुलझरिया पारा , बड़े मठ पारा ,अग्रसेन चौक ,
मछली पसरा , पोस्ट ऑफिस , नंदा चौक , नया तालाब में जन संपर्क किया , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और
प्रकोष्ट अधिकरी तथा कार्यकर्ता भी लोगो से अपने मुद्दे बताकर कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे हैं |
उत्तरी जांगड़े को मिल रहा है , जन समर्थन उनके जन संपर्क में भारी संख्या में दिखा भीड़ , जिसमे
वरिष्ठ नेता गोल्डी नायक , विनोद भरद्वाज ,बबलू , हर्ष यादव , नगर अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे , एन एस यू आई
के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , पार्षद शुभम बाजपाई,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट के अध्यक्ष रामेश्वर चंद्रा ,उपाध्यक्ष नूतन मानिकपुरी ,उपाध्यक्ष अशोक मानिकपुरी ,
एवं अन्य कार्यकर्ता रहे शामिल |