आज तारिक 05.10.2023 को हमारे सारंगढ़ के होटल श्री ओम में
सारंगढ़ बिलाईगढ फोटोग्राफी एसोसिएसन के अगवाई में एक Nikon Camera Demo Work Shop का आयोजन हुआ

सारंगढ़ बिलाईगढ फोटोग्राफी एसोसिएसन के अगवाई में एक Nikon Camera Demo Work Shop का आयोजन हुआ । जिसमे nikon के तरफ से आए हुए मोहित सर के द्वारा कैमरा के फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई एवम फोटोग्राफर को आने वाले समस्याओं और उनके प्रश्नों के जवाब दिए गए । वर्कशाप में काफी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित थे और साथ में रायगढ़ से हमारे आदरणीय श्री नंदू भैया, लखन भैया तथा रायपुर से nikon कंपनी के तरफ से अनुग्रह एवम मोहित जी आए थे ।
हमें आशा है की भविष्य में और एडवांस लेवल के वर्कशाप सारंगढ़ में होते रहेंगे ।