Monday, December 23, 2024

विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रयास से सारंगढ़ नवीन जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए 38 करोड़ की राशि स्वीकृत

नवीन जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए विभाग ने चँदाई के आसपास जमीन चिन्हांकित की, जिला बनने के बाद लगातार विभिन्न विभागों के भवन निर्माण के लिए कार्य की हो रही स्वीकृति, जिला अस्पताल भवन बनने से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का मिलेगा लाभ

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला निर्माण को 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और जिला अपने अस्तित्व में धीरे-धीरे आकर ले रहा है और लगातार विभिन्न विभाग संचालित हो रहे हैं।साथ ही जिले वासियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है इसी कड़ी में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अब बहुत जल्द स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नए आयाम गढ़ेगा। श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ के लगातार प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ में नवीन जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए 38 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की है जिसका जल्द टेंडर लगकर कार्य प्रारंभ होगा।

विभाग द्वारा नवीन जिला अस्पताल भवन के लिए जमीन भी चिन्हांकित की जा चुकी है इस तरह नवीन जिला अस्पताल भवन के बनने से जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही पिछड़ा है और 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला अस्पताल पहुंच जाता है जिससे कई प्रकार की अनहोनी की संभावना बनी रहती है सारंगढ़ जिला मुख्यालय में नवीन जिला अस्पताल भवन के बनने से सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जिले वासियों को मिलेगा साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलेगा जिला अस्पताल भवन निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

इस संदर्भ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने चर्चा के दौरान कहा कि लगातार हमारे द्वारा जिला बनने के बाद सारंगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी0एस0 सिंहदेव से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने एवं जिला अस्पताल नवीन भवन निर्माण की मांग की जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी0एस0 सिंहदेव ने नवीन जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है जो खुशी की बात है मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले वासि लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं लेकिन हमारे जनता को जिला बनने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS