सारण. बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर गोपालगंज से वापस लौट रहे 6 लोगों से लदी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. यह घटना मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची मसरख थाना पुलिस ने शव को गहरे पानी में डूबे स्क्रारपियो से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बंगही गांव में रिश्तेदारी में श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस आ रहे थे. इसी बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो कर्ण कुदरिया गांव में पानी से भरे नहर में पलट गई जिसमें सवार 5 की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति किसी तरह से बचकर बाहर निकला और हल्ला मचाया तो ग्रामीण पहुंचे. मौके पर गहरे पानी की वजह से थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाल और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
.
Tags: Big accident, Bihar News, Chhapra News, Gopalganj news, Saran News
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 07:53 IST