Monday, December 23, 2024

AI से अश्‍लील तस्‍वीर बनाकर किया ब्‍लैकमेल.. ऐसे धरा गया पुलिस ऑफिसर का बेटा

मुंबई. कहते हैं कि नई टेक्नोलॉजी का आविष्‍कार इसलिए किस जाता है ताकि लोगों के जीवन को पहले से बेहतर बनाया जा सके. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे ताजा तरीन खोज माना जाता है. तब क्‍या हो जब कोई इन तकनीकों का प्रयोग लोगों की भलाई की जगह उनके खिलाफ करने लगे. एक ऐसा ही मामला मुंबई से सटे पालघर जिले में सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐसे युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो AI की मदद से लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो बनाता था. वसई इलाके के कलम्ब गांव में रहने वाला आरोपी एक पुलिस अधिकारी का बेटा है. पुलिस के मुताबिक वो इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनका यौन शोषण करने की कोशिश करता था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक सोशल मीडिया के माध्‍यम से पहले लड़कियों की फोटो निकालता था और फिर AI के जरिए उनकी फोटो को अश्लील फोटो व वीडियो में बदल देता था. इसके बाद वो इन्‍हें लड़कियों को भेजता था. इन फोटो और वीडियो की मदद से लड़कियों को ब्‍लैकमेल किया जाता. हालांकि उसका यह खेल ज्‍यादा दिन नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें:- दिल्‍ली-NCR में आज होगी बारिश, बिहार- UP सहित इन 19 राज्‍यों में भी बरसेंगे बदरा, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

पुलिस का कहना है युवक की इस हरकत का पर्दाफाश उस वक्‍त हुआ जब एक लड़की के परिवार ने आरोपी के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी का बेटा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

.

Tags: Maharashtra news today

FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 08:36 IST

Source

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS