Monday, December 23, 2024

गेट 2024 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, जानें इससे कहां मिलेगी नौकरी

GATE 2024 Application Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए हर साल लगभग 7-10 लाख उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं.

GATE का संचालन शुरुआती दौर के सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) (IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT गुवाहाटी और IIT रूड़की) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर द्वारा तर्कसंगत आधार पर किया जाता है. इस वर्ष, यह IISc बैंगलोर द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

GATE 2024 की परीक्षा कब होगी आयोजित?
GATE 2024 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों सुबह 9:30 से 12:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक में आयोजित की जाएगी. IISc बैंगलोर ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि कौन सा टेस्ट पेपर किस दिन आयोजित किया जाएगा. GATE 2024 में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक नया पेपर जोड़ा गया है.

आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता
उम्मीदवारों को अपना पर्सनल विवरण जैसे- नाम, जन्म तिथि, व्यक्तिगत मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम और बहुत कुछ भरना होगा. उन्हें एक वैध फोटो आईडी की आवश्यकता होगी, जिसे केंद्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होते समय मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा. स्कोरकार्ड का नाम आवेदन फॉर्म के समान ही होगा. उम्मीदवारों को कम्युनिकेशन के लिए एक पता, योग्यता डिग्री विवरण, GATE पेपर और उनके कोड और एक ही क्षेत्र से GATE परीक्षा शहरों के तीन विकल्प प्रदान करने होंगे. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

GATE 2024 के लिए योग्यता मानदंड 
वे उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी भी ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या हायर वर्ष में हैं या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्टिटेक्ट या ह्यूमैनिटीज में कोई सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री प्रोग्राम पूरा कर चुके हैं, वे GATE 2-24 के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर ली है या अन्य देशों से अपनी योग्यता की डिग्री हासिल कर रहे हैं, उन्हें अपने तीसरे या हायर वर्ष में होना चाहिए या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्टिटेक्ट या ह्यूमैनिटीज में कम से कम तीन साल की अवधि की ग्रेजुएट की डिग्री पूरी करनी चाहिए.

GATE के माध्यम से PSU सेक्टर में मिलती है नौकरियां
GATE एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जो विभिन्न मास्टर और डॉक्टरेट प्रोग्रामों में एडमिशन और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भर्ती के लिए इंजीनियरिंग, साइंस, आर्टिटेक्ट या ह्यूमैनिटीज में विभिन्न ग्रेजुएट लेवल के विषयों में व्यापक समझ के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है.

ये भी पढ़ें…
दिल्ली पुलिस और CAPF SI उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा हुआ ये अहम बदलाव

.

Tags: IIT, IIT Kharagpur

FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 08:53 IST

Source

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS